छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 4 भाइयों ने मिलकर अपने 2 सगे भाइयों को मार डाला

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 4 भाइयों ने मिलकर अपने 2 सगे भाइयों को मार डाला

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 4 भाइयों ने मिलकर अपने 2 सगे भाइयों को मार डाला। बताया जा रहा है कि पहले इन लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा, फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। वारदात में आरोपियों की पत्नियां और बेटे समेत 9 लोग शामिल थे। मामला फास्टरपुर थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त को भागबली पाटले और वकील पाटले खेत में काम करने गए थे। इस दौरान जमीन विवाद में रंजिश रखने वाले 4 भाई, उनकी पत्नियां और बेटे पहले से घात लगाए बैठे थे। दोनों भाई खेत से काम के बाद जैसे सड़क पर आए। आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने दोनों भाई भागबली पाटले और वकील पाटले पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील पाटले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हमले में परिवार के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।मुंगेली ASP पंकज पटेल ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवारा निवासी तोरण पाटले के 7 बेटे हैं। इसमें भागबली पाटले, वकील पाटले, केजू पाटले, माखन पाटले, रामबलि पाटले, कौशल पाटले और नरेंद्र पाटले हैं।