शिक्षिका को धमकाने वाला हेडमास्टर सस्पेंड, बंदूक लेकर पहुंचा था स्कूल

शिक्षिका को धमकाने वाला हेडमास्टर सस्पेंड, बंदूक लेकर पहुंचा था स्कूल

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के शासकीय स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान पाठक महिला शिक्षिका को धमकाते हुये जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिक्षिका ने इसकी शिकायत डीईओ से की थी। शिकायत के बाद प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।दरअसल, ये पूरा मामला सूरजपुर के बरबसपुर स्थित हाईस्कूूल स्कूल का है। यहां पदस्थ हेडमास्टर सुशील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सुशील कुमार कुर्सी पर बैठे हुये है और टेबल पर बंदूक रखकर धमकी दे रहे है। बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक शे ही हालत में बंदूक के साथ हाईस्कूूल भवन में आये और महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाते हुये धमकी देते हुये गोली से उड़ाने की धमकी दे रहे है। इसकी शिकायत शिक्षिका ने डीईओ से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये प्रधानपाठक को सस्पेंड कर दिया गया है।