राज्यपाल से मिले सीएम साय, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने पर हुई चर्चा
रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की. कैबिनेट की बैठक के ठीक पहले इस मुलाकात से कई मायने निकलकर सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री साय ने राज्यपाल से मुलाकात कर नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी समाज को 50 प्रतिशत आरक्षण देने और नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ कराने को लेकर जानकारी दी।फिलहाल इसकी कोई अधिकृत जानकारी नहीं है, लेकिन पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की लगातार मैराथन बैठक और बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने का दौर लगातार जारी है. इससे ये चर्चाएं है कि कैबिनेट की बैठक में इन दो विषयों पर मुहर लग सकती है।छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के दो पद खाली हैं. इस मुलाकात से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं फिर होने लगी है. बता दें कि राजधानी की चार और रायपुर जिले की सातों सीटें भाजपा के पास हैं, पर यहां से एक भी मंत्री नहीं है।