रायपुर में 31 अक्टूबर को रहेगा महाबंद, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया ऐलान

रायपुर में 31 अक्टूबर को रहेगा महाबंद, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया ऐलान

रायपुर/ राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले, 31 अक्टूबर को शहर बंद रहेगा। यह बंद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने घोषित किया है। पार्टी ने तेलीबांधा चौक पर लगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा खंडित करने की घटना का विरोध जताते हुए महाबंद की घोषणा की है।

महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने पर भड़की जोहार पार्टी

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते दिनों तेलीबांधा के वीआईपी रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की विशालकाय मूर्ति को अज्ञात तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना दिनदहाड़े हुई, परंतु प्रशासन ने इसे जनता से छिपाने की कोशिश की, जिससे संदेह गहराता जा रहा है।

पार्टी का आरोप है कि यह घटना छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति पर हमला है। मूर्तियों को निशाना बनाकर कुछ तत्व जानबूझकर प्रदेश की आस्था और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस पर जानकारी छिपाने का आरोप

जोहार पार्टी ने कहा कि यह मामला बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है। कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और न ही पुलिस ने घटना की जानकारी सार्वजनिक की। जबकि तेलीबांधा क्षेत्र में सैकड़ों CCTV कैमरे लगे हैं।

पहले भी हो चुकीं ऐसी घटनाएं

पार्टी ने याद दिलाया कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में स्थानीय महापुरुषों और माताओं की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी हैं —
बसना में शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा तोड़ी गई, फूलचौक रायपुर में डॉ. खूबचंद बघेल की मूर्ति पर गंदगी फैलाई गई, और हाल ही में दुर्ग और रायपुर में भी ऐसी घटनाएं हुईं।

31 अक्टूबर को रहेगा शांतिपूर्ण बंद

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कहा कि तेलीबांधा की घटना ने पूरे प्रदेश को आक्रोशित कर दिया है। राज्योत्सव से ठीक पहले हुई यह घटना अक्षम्य अपराध है। इसी के विरोध में 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को रायपुर में शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक बंद का आह्वान किया गया है।