छत्तीसगढ़ के 2 IAS डॉ रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ‘एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड’.. देशभर के महज 16 अफसरों का चयन

छत्तीसगढ़ के 2 IAS डॉ रवि मित्तल और पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ‘एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड’.. देशभर के महज 16 अफसरों का चयन

रायपुर।छत्तीसगढ़ के दो आईएएस अधिकारी, डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र मीणा, को उनके नवाचारों के लिए ‘एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें सरगुजा और दुर्ग के कलेक्टर के रूप में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।

इस सम्मान के लिए देशभर से 450 से अधिक कलेक्टरों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 16 अधिकारियों का चयन किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ के ये दो अधिकारी भी शामिल हैं। यह प्रतिष्ठित सम्मान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक कल्याण, स्टार्टअप, कानून और व्यवस्था जैसे 16 श्रेणियों में दिया जाता है।

दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। देश के वरिष्ठ नौकरशाहों और विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के पैनल ने विजेता अधिकारियों का चयन किया था।

छत्तीसगढ़ के आईएएस डॉ. रवि मित्तल को स्टार्टअप और एमएसएमई उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहल के लिए सम्मानित किया गया। सूरजपुर कलेक्टर के रूप में उनके प्रयासों से जिले में कलाकारों और महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हुआ और उनकी ब्रांडिंग की गई। इसके परिणामस्वरूप ढाई महीने में लगभग साढ़े 4 लाख उत्पाद बिके।