फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा,भीड़ के अचानक बेकाबू हो जाने से मची भगदड़ 1 की मौत 3 घायल
अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज ने देशभर में तहलका मचा दिया है। फैंस का जुनून इस कदर हावी हो गया कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। भीड़ के अचानक बेकाबू हो जाने से भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। बुधवार रात थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन के चाहने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। थिएटर के बाहर *आरटीसी एक्स रोड* पर फैंस अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान, धक्का-मुक्की के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई।इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का बच्चा भी इस हादसे में भीड़ के नीचे दब गया, जिसकी हालत फिलहाल नाजुक है। तीन अन्य घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थिति बिगड़ने पर मौके पर मौजूद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भगदड़ के बाद फैंस बेहोशी की हालत में पड़े हैं। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने और भीड़ को शांत करने में तत्परता दिखाई।