नशेड़ी युवक ने 10 से अधिक लोगों पर हथौड़े से किया हमला,एक महिला की मौत
रायपुर। खरोरा के कोरासी गांव में एक महिला की हत्या करने वाले नशेड़ी युवक का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवक नशे की हालत में हथौड़े से लोगों पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। नशेड़ी युवक ने 10 से अधिक लोगों पर हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। मामलें में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।कोरासी गांव का ही रहने वाला डोगेंद्र पटेल शुक्रवार देर शाम नशे की हालत में घर से एक लोहे का बड़ा हथियार (घन) लेकर निकला। जिसके बाद आरोपी ने रास्ते में दिखने वाले लोगों पर हथियार से हमला करना शुरु कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।