छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, भिलाई में एक की मौत

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, भिलाई में एक की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 12 नए मरीज मिले है। अब एक्टिव केस की संख्या 31 हो गया है। वही भिलाई में एक महिला की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 28 दिसंबर की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.28 प्रतिशत है। गुरुवार को प्रदेश भर में 4255 सैंपलों की जांच में 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश के 6 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। 28 दिसंबर को दुर्ग से 6, रायगढ़ से 2, राजनांदगांव, जांजगीर एवं बस्तर से 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए.

वहीं दुर्ग जिले की भिलाई में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई है. कैंप निवासी महिला को बीपी शुगर और अन्य बीमारियों के चलते भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने के बाद जब कोविड टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।