छत्तीसगढ़ में बस्तर दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ में बस्तर दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया

जगदलपुर ।छत्तीसगढ़ में बस्तर दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। अभी भी दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हो रही है।बताया जा रहा है कि, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG, STF और CRPF की टीम ने माओवादियों को घेर रखा है। बता दें कि, 1 जनवरी से अब तक 215 नक्सली मारे गए हैं।दरअसल, 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे। शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर 4 जिलों से करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था।इसी बीच, गुरुवार तड़के सुबह 3 बजे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा कि, रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। जवानों से संर्पक कर रहे हैं। जो भी जानकारी हो देंगे।