राजेन्द्र पार्क चौक का बदल जाएगा नक्शा, आम लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

राजेन्द्र पार्क चौक का बदल जाएगा नक्शा, आम लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के चर्चित स्थान राजेन्द्र पार्क चौक का कायाकल्प किया जाएगा। जिला प्रशासन व निगम प्रशासन ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। इसमें करीब 84 लाख की लागत आएगी। इससे ट्रैफिक जाम से जूझ रहे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। राजेन्द्र पार्क में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। इसी के मद्देनजर शहर के राजेन्द्र पार्क चौक की री-मॉडलिंग कराई जाएगी। इससे दुर्गवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इसमें राजेन्द्र पार्क चौक की रोटरी और आइलैंड को री-डिजाइन करने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में अवरोध बने बिजली के खम्भे, डिवाइडर और ट्रैफिक सिग्नल को शिफ्ट किया जाएगा। 

कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा कार्य स्थल का निरीक्षण कर जल्द कार्य शुरू करने के लिए मौजूद अधिकारियो को निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान  सहायक अभियंता हरिशंकर साहू,उपअभियंता राजेन्द्र ढाबाले,यातायात अधिकारी आदि मौजूद रहें।