मनमोहन शर्मा बने भाजपा दुर्ग शहर पटरीपार मण्डल अद्यक्ष
दुर्ग। आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय में दुर्ग में पटरी पार मंडल अद्यक्ष के लिए युवा नेता मनमोहन शर्मा की नियुक्ति हुई जिससे सेकड़ो की तादाद में युवाओं ने मनमोहन शर्मा जी को बधाई दि एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिस्में पार्षद अरुण सिंह युवा मोर्चा महामंत्री मनोज शर्मा पार्षद नरेश तेजवानी पार्षद देव नारायण चंद्रकर परसाद शेखर चंद्राकर अजीत वैध पार्षद विकास पुरोहित रितेश शर्मा जितेंद्र साहू ज़ाकिर सिद्दीक़ी गोलू पांडेय पारस साहू राहुल साहू मयंक शर्मा रवि देशमुख जयंत भाई अभिषेक टंडन आदि सैकडो की संख्या में युवा उपस्थित थे।