उधारी की रकम बनी हत्या का कारण,दोस्त ने ही की अपने दोस्त की हत्या,20 दिनों से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 

उधारी की रकम बनी हत्या का कारण,दोस्त ने ही की अपने दोस्त की हत्या,20 दिनों से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 

दुर्ग। दिनाँक 06.12.2024 को रात्रि करीबन 22:30 बजे वीरागना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे लोकेश्वर बंजारे पिता लक्ष्मण बंजारे की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में थाना खुर्सीपार में अपराध कमांक 236/2024 धारा- 103 (1) बीएनएस कायम किया गया।घटना को गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु. से) के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर), दुर्ग सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी थाना खुर्सीपार के नेतृत्व में टीम आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्‌तारी हेतु नियुक्त किया गया था ।घटना के भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी के विश्लेषण एवं संदिग्धों से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त है। शराब पीकर आपस रकम के लेन देन की बात पर वाद विवाद करते घटना स्थल वीरागंना अवंती बाई भवन के पीछे गये थे, वहां से आरोपी अजय यादव वहाँ से भागते हुये निकला और बोला मैं अजय को निपटा दिया हूँ कहकर फरार हो गया ।फरार आरोपी अजय यादव की गठित टीम व्दारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के रिश्तेदारों, परिचितों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मोबाईल नम्बरों के सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। इसी बीच जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी कवर्धा में है। तत्काल पुलिस टीम को कवर्धा रवाना कर, कवर्धा में पतासाजी कर आरोपी अजय यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी अजय यादव ने बताया कि वह लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उधारी दिया था, उसके पास पैसा नहीं होने के कारण खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे को मांगा तो आज दूंगा-कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था। तब अजय यादव दिनाँक 06.12.2024 को शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाया, ये स्वयं नहीं पिया। लोकेश्वर बंजारे उर्फ पाउ को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे लेकर गया और और पुनः उससे अपने पैसों की मांग किया। लोकेश्वर व्दारा गाली-गलौज करने, पैसा नहीं दूंगा कहने पर वही पर पड़े पत्थर को सिर में पटककर हत्या कर फरार हो गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज प्रभारी थाना खुर्सीपार, सउनि यशवंत श्रीवास्तव, प्र.आर. रोहित यादव, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश साहू, पंकज सिंह, एवं चंद्रभान चौहान थाना खुर्सीपार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना - खुर्सीपार

अप. क -236/24
धारा- 103(1) बीएनएस

गिरफ्तार आरोपी
अजय यादव उर्फ टंगिया पिता स्व मोहन यादव 28 साल निवासी ग्राम पत्थरपुंजी थाना बेरला, जिला बेमेतरा