सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिन बाफना टोल प्लाजा में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने समझाइए देते हुए वाहन के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया

सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिन बाफना टोल प्लाजा में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने समझाइए देते हुए वाहन के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया


दुर्ग । जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्ग दर्शन एवं  सतानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक  यातायात* के नेतृत्व में आम नागरिको और सडक उपयोगकर्ताओं को सडक सुरक्षा की गंभीरता औार चुनौती के बारे में जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह 2025 का आयोजन दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन अलग अलग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

      सडक सुरक्षा माह के आठवे दिन बाफना टोल प्लाजा में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)* की उपस्थिति में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने समझाइए देते हुए रात्रि के समय सड़क दुर्घटनाओं से बचाने हेतु वाहन के पीछे रेडियम स्टीकर लगाया गया।

        इसी प्रकार  नौनीहालों को सड़क दुर्घटना से बचाने एवं हेलमेट पहनने को प्रेरित करने स्वयंसिद्धा - Admission With vision  की महिलाओं ने आज लाल साड़ी पहन कर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर तख्तियां व पोस्टरों के द्वारा लोगों को समझाइए दी। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में स्वयंसिद्धा ने आज अपनी भागीदारी दी। संस्था की *अध्यक्ष डॉ.सोनाली चक्रवर्ती* ने बताया कि हम हाथ जोड़कर बच्चों को कह रहें कि अपने लिए ना सही अपनी माता के लिए हेलमेट पहनें जिससे आप सुरक्षित घर पहुंच सके। हम आज सारी माताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सभी माताऐं जागरूक हो व बच्चों को घर से बिना हेलमेट के न निकलने दे तो यह समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है। *कार्यक्रम में सोनाली चक्रवर्ती, रीता वैष्णव,संगीता जायसवाल, राजश्री नायर, देवयानी मजूमदार,गीता चौधरी,राजकुमारी कनोजे, सुशीला साहू,लक्ष्मी साहू, रूमा दे,वैशाली संतोष, रतना दुफारे,नमिता त्रिपाठी, सीमा कनोजे, रेनू पांडे, मेनका वर्मा, संध्या तिवारी, ज्योति गांधी, सुनीता तिवारी आदि शामिल थी।*

        साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आईआईटी कुटेला भाठा में उपस्थित छात्र/छात्राओं बच्चो एवं शिक्षकगणों को यातायात नियमो की विस्तृत जानकारी देते हुए यातायात किस प्रकार काम करती है इसके प्रमुख घटक 04-ई के बारे में बताया गया पहला-ई रोड इंनजीनियरिंग, दूसरा-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत पैदल चलने के नियम, टैफिक सिग्नल, रोड मार्किग, रोड साईन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम, वाहन चलाते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए से अवगत कराया गया, तीसरा-ई इन्फोसमेन्ट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के उपर कार्यवाही करना चौथा-ई इंमरजेन्सी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता है।  यातायात अधिकारी द्वारा कहा गया की हमारा लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं मे होने वाली मौत को रोकना है जिसके लिए एक वाहन चालक को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना