छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी,गौ-तस्करों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं, सुधर जाए या छत्तीसगढ़ छोड़ दे
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौमाता की तस्करी और गौमांस बिक्री जैसे अपराधों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसे कृत्य करने वाले या तो अपनी हरकतें सुधार लें या फिर प्रदेश छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने इसे न केवल एक गंभीर अपराध बताया, बल्कि इसे सनातन धर्म और सामाजिक सद्भाव पर गहरा आघात करार दिया।पुलिस ने रायपुर के मोमिनपारा इलाके में गौमांस बेचने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस रेड के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन विशेष टीम ने उन्हें पकड़ लिया। घर के अंदर छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन कमरों से बड़ी मात्रा में गौमांस, काटने के उपकरण, तराजू और सप्लाई से जुड़ी सूची बरामद की। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। रेड के दौरान बड़ी संख्या में गौ-सेवक भी मौके पर उपस्थित थे। गिरफ्तारी की मांग को लेकर गौ-सेवकों ने जमकर प्रदर्शन किया। SSP डॉ. लाल उम्मेद ने बताया कि विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की थी। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में गौमाता की तस्करी और इस प्रकार के अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह कदम छत्तीसगढ़ में शांति और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए उठाया गया है।