लिपिक ने रिश्वत में मांगा 5 बोतल शराब, ऑडियो वायरल
रायपुर। अभनपुर तहसील अंतर्गत खोरपा उप तहसील की यह घटना प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करती है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है। खोरपा उप तहसील के लिपिक द्वारा 5 बोतल महंगी शराब की मांग और फिर मांग पूरी न होने पर प्रकरण खारिज करने का आरोप राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस घटना का ऑडियो वायरल होना यह दर्शाता है कि लोग अब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और इसे सार्वजनिक करने में पीछे नहीं हट रहे। खोरपा उप तहसील के लिपिक ऋतुराज सिंह ने अधिवक्ता नागेन्द्र सिन्हा से भू राजस्व संहिता के प्रकरण के लिए 5 बोतल महंगी शराब की मांग किया मांग पूरी न होने पर प्रकरण नियम विरुद्ध खारिज कर दिया गया। राजस्व विभाग का मुख्य कार्य नागरिकों और किसानों के मामलों का निपटारा करना है, लेकिन ऐसे कृत्य न केवल विभाग की छवि खराब करते हैं बल्कि आम जनता का विश्वास भी कम करते हैं।शिकायत को राजस्व सचिव छत्तीसगढ़ , कलेक्टर रायपुर और SDM अभनपुर तक पहुंचना दर्शाता है कि लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। अगर इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही नहीं होती, तो यह संदेश जाएगा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना मुश्किल है और अधिकारियों की सह पर ही बाबू लोग भ्रष्टाचार करते हैं । प्रशासन को चाहिए कि इस मामले की गहराई से जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे ताकि अन्य कर्मचारियों को भी संदेश जाए कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता का विश्वास बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, और ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाना आवश्यक है। इस संबंध में SDM रवि सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।