राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी एवं पूल पार्टी केस का पुलिस ने किया खुलासा

रायपुर। राजधानी में चर्चित न्यूड पार्टी, स्ट्रेंजर्स हाउस और पूल पार्टी केस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस पूरे प्रकरण में रायपुर के 7 आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है, जिन्होंने मिलकर पार्टी की स्क्रिप्ट लिखी और 21 सितंबर को आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया। आरोपियों ने युवाओं को गुपचुप तरीके से एंट्री पास बेचे थे, जिनकी कीमत 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक रखी गई थी।पार्टी में लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाने की योजना थी तथा ड्रग्स परोसने की भी तैयारी की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि इसमें VIP रोड स्थित हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक, संतोष जेवानी, अजय महापात्रा सहित कुल 7 लोग शामिल थे।रायपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी मंत्री का करीबी बताया जा रहा है, जिसका नाम पूर्व में एक बड़े घोटाले में भी सामने आ चुका है।इस मामले पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि रायपुर पुलिस अधीक्षक एवं साइबर सेल प्रमुख से 2 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।