छत्तीसगढ़ के रायपुर में पैरोल मिलने के बाद फरार हुए मर्डर के आरोपी ने पकड़ने गयी पुलिस पर कट्टा ताना , पुलिस ने फायर करने से पहले ही आरोपी को धर दबोचा
रायपुर। रायपुर के टिकरापारा इलाके में एक कुख्यात अपराधी राजा बैझड़ ने पुलिस पर ताना कट्टा तान दिया, लेकिन पुलिस ने उसे फायर करने से पहले ही दबोच लिया। यह घटना सोमवार रात 12 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि राजा बैझड़ मोतीनगर के एक घर में छिपा हुआ है। वह हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर बाहर आया था, और उसके बाद से फरार था।पुलिस टीम ने जैसे ही घर की घेराबंदी की, राजा ने अपना देशी कट्टा पुलिस पर तान दिया। पुलिस के जवानों ने उसकी इस हरकत का तुरंत प्रतिकार करते हुए उसे पकड़ लिया, हालांकि इस दौरान राजा और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस संघर्ष में एक हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल घायल हो गए। फायरिंग से पहले ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया, और बदमाश को गाड़ी में डालकर थाने ले जाया गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिसकर्मी उसे पकड़कर गाड़ी में डालते हुए नजर आ रहे हैं।राजा बैझड़, जो कि संतोष दुबे की हत्या का आरोपी था, 9 जुलाई को पैरोल पर जेल से बाहर आया था। पैरोल 25 जुलाई को समाप्त हो चुका था, लेकिन वह फरार हो गया था। 2017 में उसने 'लेडी डॉन' पूजा सचदेव के साथ मिलकर संतोष दुबे की हत्या की थी। पूजा ने राजा और उसके साथियों को संतोष को मारने के लिए उकसाया था, और इस हत्या के बाद पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था।अब, राजा बैझड़ को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।