भिलाई में राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद विजय बघेल ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

भिलाई में राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद विजय बघेल ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

 

भिलाई /छत्तीसगढ़ राज्य रोल बॉल ऑल कैटेगरी प्रतियोगिता का यहां भव्य आयोजन किया गया जिसमें राज्य भर से कई टीमों ने हिस्सा लिया.इसके समापन समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर विशेष अतिथि थे.इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बड़े अवसर मिलते हैं.यहां से निकलकर बच्चे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में हिस्सा ले सकेंगे और वहां पुरस्कार जीतने में भी सफल होंगे. उन्होंने कहा कि हमें जीवन में कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं रहना चाहिए.कड़ी मेहनत से ही हमें आगे बड़ी सफलता मिलती है.यह रोल बॉल प्रतियोगिता11,14 और 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग ग्रुप में आयोजित की गई. इसमें अंडर 11- ग्रुप में दुर्ग प्रथम और तिल्दा दितीय,अंडर 14 कैटेगरी में रायगढ़ प्रथम और मुंगेली द्वितीय, अंडर 17 ग्रुप में तिल्दा प्रथम और दुर्ग की टीम सेकंड स्थान पर रही. सीनियर ग्रुप में भाटापारा प्रथम और दुर्ग दूसरे स्थान पर रहा.सभी विजयी टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया. खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए.

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर,रिसाली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू,मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल,अनुपम, राजा ठाकुर,भानु जी इत्यादि उपस्थित थे. आयोजन समिति के करमजीत बेदी,अर्चना इत्यादि के द्वारा अतिथियों को स्वागत किया गयाl