अगले 48 घंटे में तापमान में होगी गिरावट, उत्तरी इलाकों में छाए रहेगा कोहरा

अगले 48 घंटे में तापमान में होगी गिरावट, उत्तरी इलाकों में छाए रहेगा कोहरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कहीं गुलाबी ठंड का असर दिख रहा है तो कहीं सर्द हवाओं का कहर है. प्रदेश में मौसम आज शुष्क रहने वाला है, न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. उत्तरी क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. अन्य इलाकों में कोई विशेष बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 29.9°C दर्ज किया गया. वहीं सबसे थाना दुर्ग रहा, यहां तापमान 10.2°C दर्ज किया गया है।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, पश्चिमी विषोभ खत्म होने से उत्तर से ठंडी हवाएं आने की संभावनए हैं. उत्तरी छत्तिसगढ़ के एक- दो पैकेट में हल्के कोहरे रहने की संभावना है. राजधानी रायपुर में धुंध की स्थिति बनी रह सकती है. आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर- पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.

राजधानी में मौसम का हाल

रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 28°C और न्यूतनम तापमान 17°C के आसपास रहने की संभावना है।