छत्तीसगढ़ के ADM को पड़ा दिल का दौरा, होश आते ही बोले- करूंगा स्नान; हार्ट अटैक संकल्प नहीं तोड़
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के एडीएम विक्रम कुमार जायसवाल को रविवार की देर रात मेले में अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन की स्थिति में मेला के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय अस्पताल लाया गया। जहां इनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। वहीं चिकित्सकों ने ईसीजी की जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि होने पर बिना देर किए इलाज शुरू कर दिया। ऐसे में तीन से चार घंटे के बाद विक्रम कुमार जायसवाल को आराम मिल गया। हालांकि हालत में सुधार होने के बाद उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान करने की इच्छा जताई है। क्योंकि यह उनका संकल्प है।छत्तीसगढ कोरबा जिले के एडीएम विक्रम कुमार जायसवाल अपनी पत्नी मंजू व बेटे अभिजीत के साथ रविवार की सुबह मेला घूमन आए हैं। वह अपने परिवार के साथ मेला के सेक्टर 24 हर्षवर्धन चौराहे के पास एक दोस्त के यहां ठहरे हैं। वहीं रविवार की शाम वह अपने परिवार के साथ मेला घूमने निकले। इस दौरान अक्षयवट के पास उन्हें पसीना, चक्कर व उलझन होने लगी। देखते ही देखते थोड़ी देर में वह बेहोश हो गए।जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें देर रात मेला के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां इमरजेंसी में हार्ट अटैक की पुष्टि होने के बाद बिना देर किए छावनी सामान्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। वहीं दो से तीन घंटे चले इलाज के बाद उन्हें काफी आराम मिल गया। एडीएम विक्रम कुमार जैसे ही होश में आए, उन्होंने तुरंत मंगलवार को मकर संक्रांति के प्रमुख स्नान पर्व पर आस्था की डुबकी लगाने की इच्छा जताई। ऐसे में डॉ. सिद्धार्थ पांडेय ने उन्हें कुछ सावधानी बरतने को कहा।महाकुंभ में आई एमपी के विदिशा जिले की 60 वर्षीय मोहिनी शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें अचेत अवस्था में लेकर उनके देवर केंद्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मोहिनी शर्मा संग 200 लोगों का दल तीन बसों से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने सोमवार सुबह आ रहा था। नैनी पुल पर पहुंचते ही मोहिनी अचेत हो गईं तो एंबुलेंस को सूचना दी गई। लेकिन, 15 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आई तो उन्हें पुलिस की गाड़ी से सेक्टर-2 में केंद्रीय अस्पताल लाया गया। वहां जांच के बाद चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।उनके देवर भूपेंद्र ने बताया कि वह ठीक थीं। अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी। केंद्रीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने मोहिनी की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई है। हालांकि, उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के असली वजह पता चल सकेगी।