9 जुआरियों से 1.48 लाख कैश जब्त, SP पल्लव ने ली क्लास

9 जुआरियों से 1.48 लाख कैश जब्त, SP पल्लव ने ली क्लास

बोड़ला। भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस के अनुसार जिला कबीरधाम के थाना भोरमदेव क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे उलट के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली थी।सायबर प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी ने सायबर टीम को रवाना किया। फड़ एवं उनके पास से 1,48,120 रुपये जब्त किया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी जुआरियों को SSP अभिषेक पल्लव के सामने पेश किया गया, जहां उन्होंने सभी का क्लास लिया।टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देख जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे तथा मौके पर 9 जुआरी रोहित जांगड़े कवर्धा, यशवंत चंद्रवंशी कोठार थाना पिपरिया, मोहनलाल साहू बेमेतरा, धमेन्द्र जांगड़े पण्डरिया, दिपेश कुमार सोनी कवर्धा, सुनील कुमार बेधानी तिल्दा नेवरा, घनश्याम ताम्रकार बेमेतरा, आशाराम पटेल बाघुटोला थाना भोरमदेव, सुदामा बारमते पण्डरिया पकड़े गए।