आज दुर्ग गांधी प्रतिमा के पास पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण व्यवस्था को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में,शामिल होने मुकेश चंद्राकर ने कांग्रेस जनों से की अपील
भिलाई नगर । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राज्य सरकार द्वारा लागु की गयी नयी आरक्षण व्यवस्था के तहत वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए आरक्षण में एक भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है. जबकि प्रदेश की आधी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग का है। इस बहुसंख्यक आबादी के साथ भारतीय जनता पार्टी छतीसगढ की सरकार अन्याय कर रही है। आरक्षण प्रावधानों में किये गये दुर्भावनापूर्वक संशोधन के चलते त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ओ.बी.सी. आरक्षण खत्म हो गया है।
प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ हो रहे घोर अन्याय को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार *जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग,दुर्ग ग्रामीण एवं भिलाई के नेतृत्व में*
*दिनांक 15 जनवरी 2025*
*स्थान गांधी प्रतिमा स्थल*
*समय सुबह 11बजे*
को एक-दिवसीय जिलास्तरीय धरना / प्रदर्शन आयोजित किया गया है
अतः आप सभी गणमान्य नागरिक गण एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन,जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के सभी पदाधिकारी गण,पार्षद एवं पूर्व पार्षद गण,ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल महिला कांग्रेस ,एल्डरमैन एनएसयूआई एवं कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण से सादर अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।