युवा कांग्रेसियों ने की अवैध खनन पर तत्काल कार्रवाई की मांग अन्यथा प्रधानमंत्री और विधायक का पुतला फूंकने की चेतावनी
दुर्ग।दुर्ग ग्रामीण में मुरूम के अवैध उत्खनन को लेकर युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत देशमुख के नेतृत्व में लगभग 40 युवा कांग्रेसियों ने आज कलेक्टोरेट परिसर में विरोध जताया।
दरअसल में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बन रहे सिक्स लेन सड़क जो भारत माला परियोजना के नाम से ठेकेदार मे. मेहहोत्रा बिल्डकॉन प्राईवेट लिमिटेड (एम.बी.पीएल) पता इण्डस्ट्रीयल स्टेट रीवा रोड सतना (म.प्र.) द्वारा बनाया जा रहा है उक्त ठेकेदार द्वारा कोलिहापुरी, हनोदा, चंदखुरी, क्षेत्र में तालाबों और नालो को अवैध मुरूम खोदकर जान लेवा खाई बना दिया था जिस पर कोई कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा नही की गई। उक्त कंपनी का मैनेजर एवं सुपरवाईजर से पूछे जाने पर यह कहता है की दिल्ली से कलेक्टर को आदेश है जहां चाहे वहां खोदेगे कोई भी दिक्कत पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा नहीं आएगी ।
*बिना लीज और रॉयल्टी के हो रहा चहुंओर खनन*
ज्ञापन में उल्लेख है कि वर्तमान में ग्राम अण्डा के सीमाक्षेत्र में किसानों के खेतों व शासकीय भूमि को खोदा जा रहा है जिसका फोटो संलग्न है व विडियों भी है। निकटतम ग्राम चिंगरी, अछोटी में भी अवैध खनन कर मुरूम को भारत माला प्रोजेक्ट में खपाया जा रहा हैं जो कि ठेकेदार मेलहोत्रा बिल्डकॉन (एम.बी.पी.एल) के द्वारा कराया जा रहा हैं एक गैर छत्तीसगढ़ी ठेकेदार जो छत्तीगसढ़ के खनिज संपदा का अवैध दोहन कर रहा है। जिस पर जिला प्रशासन खनिज विभाग राजस्व विभाग मौन है। जिला खनिज विभाग निम्नवर्गीय क्षेत्रीय व ट्रेक्टर चालको पर कार्यवाही कर शेर बनता है वही ठेकेदारो से करोड़ो रूपये लेकर कोई कार्यवाही नही करती ऐसा पूर्व की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होने से प्रमाणित होता है ठेकेदार द्वारा यह कहा जाता दिल्ली से आदेश है। इससे प्रमाणित होता है। केन्द्र की मोदी सरकार के आदेश पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग ग्रामीण में अवैध खनन गैर छत्तीगढ़िओं द्वारा दादागिरी करके किया जा रहा है।
*PM मोदी और विधायक ललित के निकालेगी सांकेतिक शव यात्रा*
ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत ने मीडिया से कहा कि प्रशासन द्वारा तत्काल खनन बंद करवाके कड़ी कार्यवाही ठेकेदार के विरूद्ध नही की गई तब की स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व क्षेत्रीय विधायक ललित का सांकेतिक शव यात्रा लगभग 500-1000 ग्रामीण व युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मिलकर ग्राम अण्डा से जिला कार्यालय तक निकालकर दुर्ग जिला मुख्यालय में पुतला दहन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदारी (एम.बी.पी.एल.) का मालिक व जिला खनिज अधिकारी व क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी होंगे जिनके कारण करोड़ो के राजस्व की हानि सरकार को हो रही हैं और छत्तीसगढ़ के खनिज का अवैध दोहन गैर छत्तीसगढ़ियों द्वारा किया जा रहा है। जो की छत्तीसगढ़ के दुर्ग ग्रामीण की जनता के साथ छल जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व आगे भी उग प्रदर्शन होगा ।
इस दौरान जिला महासचिव दीपांकर साहू,कय्यूम खान,सूरज पारधी , तुषार वर्मा , अनिल देशमुख, सागर पारधी, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष वर्मा,पंकज सिंह ,हेमंत साहू,राहुल साहू,रोहन ताम्रकार,यश सोनी,हर्ष साहू,राहुल कुमार , उपेन्द्र,राहुल यादव , अमन कुमार ,कैलाश , चमन साहू ,ईशु साहू ,डेविड ,डैमेण्ड देशलहरे , राहुल देशमुख ,राजू साहू , विकाश साहू ,जानेंद्र उपस्थित रहे।