आरजी कर मामले में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, महिला डॉक्टर से रेप के बाद की थी हत्या

आरजी कर मामले में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, महिला डॉक्टर से रेप के बाद की थी हत्या

कोलकाता।कोलकाता के चर्चित आरजी कर रेप-हत्या मामले में जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है। उसकी सजा का ऐलान सोमवार को होगा। संजय रॉय को BNS के सेक्शन 64, 66 और 103(1) के तहत दोषी करार दिया गया है।संजय रॉय ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया। जज ने संजय से कहा कि आप पर आरोप लगाया गया है कि 9 अगस्त को आप आरजी कर में दाखिल हुए और आपने डॉक्टर पर हमला किया और उनकी मृत्यु हो गई और आपने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया। इन सबके विरुद्ध धारा 64,66 और धारा103(1) दी गई है। अपराध सिद्ध हो गया है और आप दोषी पाए गए हैं।जज ने कहा कि धारा 64  यानी 10 वर्ष से कम नहीं और धारा 66  यानी 25 वर्ष या आजीवन कारावास की सजा या मृत्युदंड। और जिस तरह से तुमने पीड़िता का गला दबाया, तुम्हें मौत या कारावास की सजा दी जा सकती है। सोमवार को क्वांटम की जानकारी दी जाएगी। मेरा अवलोकन सीबीआई द्वारा दिए गए साक्ष्यों से है। तुम्हें आज जेल भेजा जाता है। इस पर संजय ने कहा कि मुझे झूठा फंसाया गया है।9 अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था। इस मामले में बाद में ये सामने आया था कि पहले डॉक्टर का रेप हुआ था और फिर उसकी हत्या की गई थी। इस घटना के खिलाफ डॉक्टरों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था और राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गई थीं। इस मामले की 12 नवंबर को बंद कमरे में सुनवाई शुरू हुई थी। कुल 50 गवाहों से पूछताछ की गई और 9 जनवरी को सुनवाई पूरी हुई। इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय था। पुलिस ने 9 अगस्त को हुई घटना के फौरन बाद 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित के शरीर के पास पाए गए एक ब्लूटूथ ईयरफोन के कारण पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार किया था क्योंकि संजय रॉय को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में गले में डिवाइस के साथ सेमिनार हॉल में प्रवेश करते देखा गया था।