छत्तीसगढ़ में ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को मिलेगा 10,000 रुपए, सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को मिलेगा 10,000 रुपए, सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों के लिए एक बड़ी राहत भरी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय सक्ती में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के ग्रामीण श्रमिकों को सालाना 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से प्रदेश के करीब 5 लाख 62 हजार भूमिहीन श्रमिकों को फायदा होगा। उन्होंने इसे राज्य के ग्रामीण विकास और श्रमिक कल्याण के लिए एक बड़ा कदम बताया। यह सहायता राशि श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ ही उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक होगी।  

योजना से जुड़ी खास बातें  

1. लाभार्थी: केवल ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।  

2. सहायता राशि: प्रति वर्ष 10,000 रुपए।  

3. लक्ष्य: श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार और सामाजिक कल्याण