PM मोदी की 2025 की पहली "मन की बात":, वार्ड 19 में  तारा अभिषेक टंडन

PM मोदी की 2025 की पहली "मन की बात":, वार्ड 19 में  तारा अभिषेक टंडन


दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के शहर क्षेत्र के शहीद भगत सिंह वार्ड 19 बूथों क्रमांक 58 इब्राहिम बड़ा के लोगों के साथ सुना गया । यह वर्ष 2025 का पहला एपिसोड है जिससे शहर के अलग-अलग वार्डों में हर महीने लास्ट सत्ता मन की बात सुनाया गया 

पीएम मोदी जी संवाद 

25 जनवरी को National Voters' Day है। ये दिन इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन 'भारतीय निर्वाचन आयोग' की स्थापना हुई थी।हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है।दर्ग शहर की विधायक  गजेंद्र यादव का क्षेत्र  है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिला मीडिया प्रभारी अ जा मोर्चा अभिषेक टंडन  की टीम पहले ही कार्यक्रम स्थल पर वार्ड में युवा साथियों के साथ सन इस विशेष कार्यक्रम में वार्ड कार्यकर्ता गोलू राजपूत  रौनक नायक ( लाल  )  यादव सुरेंद्र सोनी मुकेश टंडन सहित कई वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी वार्ड कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।