रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में गड़बड़ी: कार्यपालन अभियंता समेत 5 सस्पेंड, डिप्टी CM साव ने दी थी चेतावनी

रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में गड़बड़ी: कार्यपालन अभियंता समेत 5 सस्पेंड, डिप्टी CM साव ने दी थी चेतावनी

रायपुर।राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में गड़बड़ी के मामले में सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी और तीन उप अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।यह आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन साहू, और उप अभियंता राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज तथा तन्मय गुप्ता शामिल हैं।यह गड़बड़ी हाल ही में मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में सामने आई थी, जिसके कारण सड़क से डामर उखड़ने लगा था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने मौके का दौरा किया था।निरीक्षण के दौरान मंत्री साव ने अधिकारियों और ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने मौके पर ही एक जांच टीम का गठन किया और कहा कि रिपोर्ट में जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि मोवा ओवरब्रिज का डामरीकरण कई जगहों से खराब हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए उखाड़कर नया डामरीकरण किया गया।इस मरम्मत कार्य के दौरान ब्रिज को 6 दिनों तक बंद रखा गया, लेकिन नया डामरीकरण एक दिन भी ठीक से नहीं टिक सका और सड़क से उखड़ने लगा। इस भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद, उपमुख्यमंत्री और PWD मंत्री अरुण साव ने मौके पर औचक निरीक्षण किया था।