हम चोर, डाकू या नक्सली नहीं हैं, रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे बीएड शिक्षकों का छलका दर्द
रायपुर ।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर में अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह के सहायक शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पिछले महीने छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर हाईकोर्ट के अप्रैल 2024 के आदेश के अनुपालन में 2,800 से अधिक प्राथमिक स्कूल शिक्षकों की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की थी। हाईकोर्ट ने 2 अप्रैल को यह आदेश दिया था कि बीएड धारक प्राथमिक शिक्षकों के पद के लिए पात्र नहीं हैं, और इसके बजाय, डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशनधारक इन पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।
रायपुर के सिटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, अजय कुमार यादव ने बताया कि ये बीएड उम्मीदवार हैं जो अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें अपने प्रदर्शन को कानूनी तरीके से करने के लिए कहा गया था। उन्हें यहां बैठने और विरोध करने की अनुमति नहीं थी, फिर भी उन्होंने सड़क को ब्लॉक किया। लगभग 10 घंटों तक उनसे अनुरोध किया गया कि वे रास्ता खाली करें क्योंकि पूरे शहर में समस्याएं आ रही थीं।
एसपी के अनुसार, रविवार को प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में काफी हलचल हुई, और जब शांति से स्थिति सुलझाने की कोशिशें विफल हो गईं, तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने आगे कहा, “एसडीएम के आदेश पर उन्हें यहां से हटाया गया ताकि रास्ता साफ किया जा सके।” बीएड शिक्षकों ने कहा,हम डाकू या नक्सली नहीं हैं इससे पहले, बीएड सहायक शिक्षकों ने रायपुर के व्यस्त तेलीबांधा रोड को ब्लॉक किया था, अपनी मांगों के समर्थन में, जिसमें नौकरी की सुरक्षा की मांग की जा रही थी। कई बीएड पुरुष शिक्षकों ने अपने सिर मुंडवा दिए थे, जबकि महिला शिक्षकों ने अपने बाल काटे थे, ताकि उनकी आवाज सुनी जा सके।
हिरासत में लिए गए एक छात्र ने कहा, “हम सिर्फ अपने अधिकारों के लिए पूछ रहे थे। जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, हमें इसके लिए क्यों सजा मिल रही है?” वहीं एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हमारे बच्चे यहां एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कारण हम माता-पिता यहां आए हैं। और आप देखिए, हमारा शासन आज हमें जानवरों की तरह खींच रहा है। हम चोर, डाकू या नक्सली नहीं हैं, हम शिक्षकों के माता-पिता हैं।”गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि बीएड शिक्षक, जिन्होंने पिछले 15 महीनों से सरकारी नौकरी की है, अब इस पद के लिए अयोग्य हैं।