पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से कई पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी करते हुए कुछ लोगों का संशोधन आदेश भी जारी किया गया
लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले राज्य शासन ने पुलिस विभाग के कई अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। इस लिस्ट में दुर्ग जिले से बस्तर भेजे गए दो पुलिस अधिकारियों को भी राहत देते हुए फिर से उनकी पदस्थापना दुर्ग में की गई है।पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से कई पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी करते हुए कुछ लोगों का संशोधन आदेश भी जारी किया गया है। इस लिस्ट में जिन दो पुलिस अधिकारियों का संशोधन आदेश जारी किया गया है, उसमें छावनी सीएसपी आशीष बंछोर और टीआई अंबर सिंह भारद्वाज का नाम शामिल है। कुछ दिन पहले जारी किए गए आदेश में बंछोर को उप पुलिस अधीक्षक बीजापुर बनाकर भेजा गया था। वहीं टीआई भारद्वाज को बीजापुर भेजा गया था।जारी संशोधन आदेश के मुताबिक, अब आशीष बंछोर पाटन एसडीओपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी जगह पदस्थ देवांश सिंह राठौर को बालोद जिला भेज दिया गया है। इसी तरह थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज को फिर से दुर्ग में पदस्थ किया गया है।
आदेश के मुताबिक, हेमप्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन डीआरजी जिला राजनांदगांव को उप पुलिस अधीक्षक क्राइम जिला दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह भानुप्रताप साव को कोरबा स्थानांतरित किया गया था। संशोधन कर उनका तबादला दुर्ग जिले में किया गया है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पदस्थ मोतीलाल शुक्ला को दुर्ग जिला भेजा गया है।दुर्ग एसपी ने भी कई टीआई को किया इधर-उधर
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने भी आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले दुर्ग जिले में पदस्थ 3 टीआई, 11 एसआई, तीन प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक अब तक यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे पीडी चंद्रा पुरानी भिलाई थाने की कमान संभालेंगे। इसी तरह पुलिस लाइन में अटैच निरीक्षक जनकराम कुर्रे को कुम्हारी और तपेश्वर नेताम को प्रभारी नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।