नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही ,चौकी अंजोरा क्षेत्र से नशीली गोलीयों सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

नशे के कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही ,चौकी अंजोरा क्षेत्र से नशीली गोलीयों सहित 01 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु,  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, तथा कार्यवाही हेतु ए.एन.टी.एफ. टीम गठित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग  चिराग जैन (भा.पु.से.) ए उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम)  हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक भप्रेश सिंह एसीसीयू एवं चौकी प्रभारी अन्जोरा उनि रामनारायण ध्रुव के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि महमरा मोड़ पप्पू होटल के सामने मेन रोड ग्राम महमरा के पास एक व्यक्ति जो सफेद एक्टिवा में बैठ कर नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकडा गया। आगे पूछताछ में अपना नाम अंकित सिंह राजपूत बताया कार्यवाही के दौरान तलाशी करने पर पकड़े गये व्यक्ति के पास से Alprazolam टेबलेट 7200 नग कीमती तकरीबन 17828/- रूपये, नगदी 750 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी ने अपने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा ऑनलाईन पेमेन्ट कर दवाई मंगाई जाती थी। पुलिस द्वारा खाते का ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन खंगाल कर दवाई देने सप्लाई करने वालों के विरूद्ध आगे कार्यवाही की जायेगी। आरोपी के विरूद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही चौकी अन्जोरा, थाना पुलगांव से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादूर, प्र.आर. चन्द्रशेखर वंजीर, आर. अनूप शर्मा, जुगनू सिंह, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव, संतोष कुमार, पन्ने लाल, विक्रांत यदु एवं चौकी अंजोरा से सउनि रेमन लाल साहू, आर. हिरेन्द्र निषाद, लक्ष्मण राव, बृजमोहन सिंह, ऋषि यादव, राज किरण ठाकूर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :-

1. अंकित सिंह राजपूत पिता शेरसिंह राजपूत, उम्र 28 साल, साकिन शीतला मंदिर रोड, वार्ड नं 12, चिखली राजनांदगाँव, जिला राजनांदगॉव (छ.ग.)