सामान्य महिला सीट पर पुरुष प्रत्याशी : कांग्रेस की लिस्ट पर वित्त मंत्री की चुटकी, ओपी बोले-शायद टाइपिंग एरर होगी

सामान्य महिला सीट पर पुरुष प्रत्याशी : कांग्रेस की लिस्ट पर वित्त मंत्री की चुटकी, ओपी बोले-शायद टाइपिंग एरर होगी

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसी तरह कांग्रेस की ओर से जारी एक सूची में बरमकेला नगर पंचायत सीट जो कि, सामान्य महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है, उस पर कांग्रेस ने पुरुष उम्मीदवार मनोहर नायक का नाम जारी कर दिया। सूची देखते ही प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लिस्ट को रेखांकित करते हुए पोस्ट कर तंज कसा है।

undefined

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया ट्वीट

सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने Xअकाउंट ट्वीट कर लिखा कि, कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर मनोहर नायक जी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लगता है कोई टाइपिंग एरर है। Bhupesh Baghel जी, Sachin Pilot जी ! अगर टाइपिंग एरर होगा तो थोड़ा ठीक कर लेवें।

कांग्रेस ने महापौर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान 

कांग्रेस ने महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। रायपुर  से दीप्ति प्रमोद दुबे, जगदलपुर से मलकीत सिंह गैंदु, चिरमिरी से पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल, अंबिकापुर में अजय तिर्की चुनाव लड़ेंगे। वहीं बिलासपुर में प्रमोद नायक कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट होंगे। कोरबा में उषा तिवारी, राजनांदगांव में निखिल द्विवेदी, दुर्ग में प्रेमलता पोषण साहू, धमतरी में विजय गोलछा और रायगढ़ में जानकी काटजू को कांग्रेस ने मेयर का टिकट दिया है। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए भी सूची जारी कर दी गई है।