दुर्ग जिला पंचायत सदस्य हेतू श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू ने नामाँकन भरा

दुर्ग जिला पंचायत सदस्य हेतू श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू ने नामाँकन भरा

दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दिन ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच जनपद पंचायत में जनपद सदस्य व जिला पंचायत में जिला पंचायत सदस्य के फार्म नामाकन भरने हेतु भीड़ लगी रही।ग्राम रसमडा की जिला पंचायत सदस्य व वन एवं पर्यावरण समिति सभापति श्रीमती लक्ष्मी यशवंत साहू ने दल बल के साथ नामाकन भरा।उनकी नामाकन  रैली  जिला काँग्रेस भवन दूर्ग से जिला पंचायत दूर्ग तक पैदल आई।जिसमें पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला कांग्रेस कमेटी दूर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, राजेन्द साहू, केशव बंटी हरमुख सहित काँग्रेस के अन्य बड़े लीडर लक्ष्मी के नामाकन में शामिल हुए।