"दान के उत्सव के 20 वर्ष रक्तदाताओं का धन्यवाद"
दुर्ग - विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रे ड क्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य एवम राज्यपाल सम्मान प्राप्त रेड क्रॉस वॉलंटियर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही जिला अस्पताल रेड क्रॉस ब्लड बैंक पहुंचकर मेगा ब्लड डोनेशन शिविर में भाग लिया । इस वर्ष की थीम " दान के उत्सव के 20 वर्ष रक्तदाताओं का धन्यवाद " लिखी तख्तियां हाथों में लिए एक अलग अंदाज में रक्तदाताओं से मिलते एवम रक्त दान के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापन करते।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी एवम जीवन दीप समिति द्वारा आयोजित रक्त दाताओं के सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए डॉ पाणिग्राही ने ब्लड ग्रुप ए बी ओ सिस्टम के खोजकर्ता कार्ल लेंडस्टाइनर को नमन करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सर्व प्रथम 14 जून 2004 को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया तथा निरंतर 20 वर्षों से पूरे विश्व में रक्तदान का सिलसिला जारी है। इस कार्यक्रम के 20 वर्ष पूरे होने पर विशेष थीम के साथ यह दान उत्सव मनाया जा रहा है । अपने रक्त से अनेक लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्त दाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।