3.74 लाख रुपए गबन मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा का कैशियर गिरफ्तार

3.74 लाख रुपए गबन मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा का कैशियर गिरफ्तार

गरियाबंद। छुरा गांव में चार महिला स्व सहायता समूह से लाखों रुपये गबन के मामले में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन बिहान के आदर्श महिला समूह संगठन कनसिंधी की अध्यक्ष ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा छुरा शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत नवीन बरिहा (30 वर्ष), पिता राजेन्द्र बरिहा, अनवरपुर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद निवासी ने चार स्व सहायता समूहों के लोन की किस्त की अलग-अगल रकम खाते में जमा नहीं की और कुल 3,73,900 रुपये गबन कर लिये।मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर जांच में जुट गई. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नवीन बरिहा ने विभिन्न किस्तों में 3 लाख 73 हजार 900 सौ रुपये गबन किया है. जिसके बाद आरोपी बैंक के कर्मचारी के खिलाफ धारा 420 और धारा 409 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर शनिवार 15 जून को रिमांड पर भेजा दिया है।