पति की गैर मौजूदगी में जान से मारने की धमकी देकर एक रिश्तेदार ने अपनी ही परिचित की महिला का किया रेप

पति की गैर मौजूदगी में जान से मारने की धमकी देकर एक रिश्तेदार ने अपनी ही परिचित की महिला का किया  रेप

जशपुर। जिला के फरसाबहार  से एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म  का मामला सामने आया है. पति की गैर मौजूदगी में जान से मारने की धमकी देकर एक रिश्तेदार ने अपनी ही परिचित की महिला का बलात्कार  किया है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 450, 376, 376(2)(n), 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार,14 जून 2024 को एक विवाहित महिला ने फरसाबहार थाना  में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 सितंबर 2023 को जब वह घर में अकेली थी, तभी संतोष नायक, जो पण्डरीपानी का निवासी है, उसके घर में घुस आया. उसने महिला के पति के बारे में पूछताछ की, और पति के घर में न होने पर महिला को जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म किया. आरोपी संतोष नायक ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. महिला ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया, कि आरोपी ने 27 सितंबर 2023 के बाद 8 मई 2024 तक जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. प्रताड़ना से तंग आकर, महिला ने अंततः अपने पति को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद, पती के साथ फरसाबहार थाने पहुंचकर पीड़ित महिला ने 14 जून 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई।