निगम की टीम ने जप्त किए बिना अनुमति के लगे बैनर झंडे

निगम की टीम ने जप्त किए बिना अनुमति के लगे बैनर  झंडे

भिलाई। बिना अनुमति के सड़क किनारे लगाए गए पंडाल, भवन तथा बिजली के खंभों में लगे झंडे को संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत हटाने की कार्यवाही कर रहे हैं। निगम की टीम संपूर्ण क्षेत्र में निगरानी करते हुए आदर्श आचार संहिता के नियमों का शक्ति से पालन कर रहे हैं ।

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को निर्देशित किए हैं कि विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का निगम क्षेत्र में कड़ाई से पालन करना  सुनिश्चित करें ,निगम के सभी जोन आयुक्त, जोन सहायक राजस्व अधिकारी ,जोन स्वास्थ्य अधिकारी की टीम प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग विजिट कर रहे हैं ।जोन की टीम सुबह से जोन क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केंद्र ,बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन, एलईडी स्क्रीन, झंडे की जांच कर बिना अनुमति के लगे राजनैतिक प्रचार सामग्री को जप्ती बना रहे हैं ।इसी कड़ी में आज सुबह कोहका में सड़क के किनारे राजनैतिक दल के लोगों ने बिना अनुमति पंडाल लगाकर पार्टी का झंडा लगा लिए थे। जिसे निगम के निगरानी दल ने मौके पर पंडाल लगाने की अनुमति पत्र नहीं दिखाई जाने पर तत्काल प्रभाव से हटाया गया। वार्ड 48 के तिरंगा नगर में निर्माण दिन शासकीय भवन में तथा बिजली खंभे पर लगाए गए राजनैतिक झंडे बैनर पोस्टर को हटाया गया। वार्ड 48 छावनी के मुख्य मार्ग पर बिना अनुमति तथा वार्ड 49 में पेड़ पौधों पर बांधे गए झंडे को निगम की टीम ने जप्ती किया।