दिल्ली में किसकी सरकार? AAP और BJP में कांटे की टक्कर

दिल्ली में किसकी सरकार? AAP और BJP में कांटे की टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जहां लगातार चौथी बार सत्ता में आने का दावा ठोक रही थी वहीं बीजेपी को 27 साल का सूखा खत्म होने का इंतजार था पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

ये रुझान नहीं, नतीजों में तब्दील होंगे: योगेंद्र चंदोलिया

भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने रुझानों में बीजेपी की बढ़त पर कहा-“यह रुझान नहीं है, यह नतीजों में तब्दील होंगे और भाजपा सरकार बनाएगी।”

बीजेपी 41 सीटों पर आगे, AAP को 29 सीटों पर बढ़त

ताजा रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 41 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर आगे है जबकि इस बार भी कांग्रेस का खाता खुलता हुआ नजर नहीं आ रहा है।