छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से सीखे वादा निभाना- सुशील आनंद शुक्ला

छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से  सीखे वादा निभाना- सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चोरी की सरकार में उपमुख्यमंत्री बने देवेंद्र  फडनवीस को कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार से सीखना चाहिए की जनता से किया गया वादा कैसे निभाया जाता है। कांग्रेस ने 2018 में जनता से जो वादा किया था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसमें 95% से अधिक वादों को पूरा किया ।यही कारण है कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है ।कांग्रेस ने जो कहा था भूपेश सरकार ने वह सब किया। जनता को इसलिये कांग्रेस के वादों पर भरोसा भी हो रहा है इस चुनाव में भी कांग्रेस जो घोषणा कर रही है जनता उसको पूरा होने की गारंटी मान रही है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य होगा जहां केजी से पीजी तक कि शिक्षा निशुल्क होगी।