दुर्ग शहर के रामनगर उरला में श्री रामकथा अमृतवर्षा का आयोजन 23 फरवरी से 3 मार्च तक किया गया है

दुर्ग। दुर्ग शहर के रामनगर उरला में श्री रामकथा अमृतवर्षा का आयोजन 23 फरवरी से 3 मार्च तक किया गया है |
मंदिर के कार्यकर्ता श्री जीवनलाल चंद्राकर जी ने बताया कि समस्त मोहल्लावासी के सहयोग से श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर प्रांगण रामनगर उरला में रुद्रावतार श्री हनुमान जी की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्राणप्रतिष्ठा के अवसर मे नवदिवसीय सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा अमृतवर्षा का आयोजन किया गया है|
श्री चंद्राकर जी ने आगे बताया कि श्री रामकथा अमृतवर्षा में कथावाचक के रूप में चित्रकूट धाम,उत्तरप्रदेश के व्यासपीठासीन पंडित श्री भरत जी महाराज द्वारा कथावाचन किया जाएगा | जिसमें 23 फरवरी रविवार को कलश यात्रा के साथ कथा प्रारंभ किया जाएगा | इसके अलावा 24 फरवरी श्री शिवचरित्र, 25 फरवरी मां पार्वती जन्म, 26 फरवरी शिव पार्वती विवाह, 27 फरवरी श्री राम जन्म, 28 फरवरी श्री सीताराम विवाह, 1 मार्च श्री भरत चरित्र, 2 मार्च श्री हनुमंत चरित्र,चढ़ोत्री और 3 मार्च को नवदिवसीय सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा का समापन हवन पूर्णाहुति सहस्त्रधारा कथा का विराम, महाप्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा | इसमें श्री चंद्राकर जी ने निवेदन किया है कि श्री रामकथा अमृतवर्षा का लाभ लेने के लिए शहर की जनता को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है |