पुलिया से टकराई कार,प्रयागराज जा रहे दो व्यक्तियों की मौके पे ही मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

पुलिया से टकराई कार,प्रयागराज जा रहे दो व्यक्तियों की मौके पे ही मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

कोंडागांव।प्रयागराज की ओर जा रही कार एक पुलिया से टकरा गई, जिससे दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से फरसगांव अस्पताल भेजा गया। यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़े मोड़ के समीप हुई। सूत्रों के अनुसार, एक्सयूवी कार में छह लोग सवार थे और वे बेंगलुरू से प्रयागराज की ओर यात्रा कर रहे थे। जब वाहन केशकाल क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास पहुंचा, तो वह अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराया। इस भीषण हादसे में दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए फरसगांव अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री एक ही परिवार के सदस्य थे और उनका निवास स्थान बेंगलुरू में था।