प्रयागराज में हिंदू राष्ट्र के लिए संगम में शिवरात्रि के अवसर पर भारतीय सनातन संघ के कार्यकर्ता डुबकी लगाएंगे

प्रयागराज में हिंदू राष्ट्र के लिए संगम में शिवरात्रि के अवसर पर भारतीय सनातन संघ के कार्यकर्ता डुबकी लगाएंगे

भारतीय संस्कृति परंपरा का बड़ा पाव प्रयागराज के संगम में महाकुंभ के रूप में 13 जनवरी से लगातार 40 दिनों से संस्कृति परंपरा के अनुसार पूरे संपूर्ण भारत सहित एशिया विदेश से भी श्रद्धालु आकर लगभग 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर अपनी धर्म के प्रति आस्था को विश्व के मानचित्र पर प्रदर्शित किया है। उक्तशय की जानकारी मनोज ठाकरे देते हुए बताएं कि प्रयागराज के महाकुंभ में भारतीय से सनातन संघ का उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना प्रयागराज के  महाकुंभ के अवसर पर 60 करोड़ तीर्थ यात्रियों ने हिंदू राष्ट्र के लिए अपनी आस्था मां गंगा में डुबकी लगा सकती है इस पर्व से हिंदू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो रहा है भारतीय सनातन संघ के अब तक 40 दिनों में भारत के अंदर राज्यों से लगभग 5000 से ज्यादा ने प्रयागराज के संगम में लगे आज 11:00 बजे गोंदिया प्रयागराज स्पेशल ट्रेन से भारतीय सनातन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकरे के नेतृत्व में 1 तारीख लोगों का यात्रा रवाना हुआ आज प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले तीर्थ यात्रियों में में प्रमुख रूप से मनोज ठाकरे, कुणाल,उमेकर, यश ईगोले,अक्षय मुघरे, हेमंत मुघरे सहित विभिन्न स्टेशनों से41 सदस्य को भारतीय सनातन संगठन के किशोर कनोजे सूश्री नीता चौरसिया, प्रशांत क्षीरसागर बालू राम वर्मा अभय देवांगन परमजीत चोपड़ा लालाराम सोनी ने प्रयागराज के लिए शुभकामनाएं देखकर रवाना किया।