भोथली में गीता जयंती- विधायक गजेन्द्र यादव हुए शामिल

भोथली में गीता जयंती- विधायक गजेन्द्र यादव हुए शामिल

दुर्ग। भोथली में यादव समाज द्वारा आयोजित गीता महोत्सव में विधायक गजेन्द्र यादव सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में समाज के गौरव के रूप में उन्हें सम्मान किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिकजनों ने उनके समक्ष समाज के भवन व अन्य मांग किये जिसे कार्यवाही कर पूरा करने आश्वासन दिए। इस दौरान समाज की महिलाओं ने पारंपरिक एवं सांस्कृतिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे आयोजन की शोभा बढ़ी। 
       विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की कोसरिया यादव समाज खाड़ा सर्किल द्वारा आयोजित गीता जयंती समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। समारोह के दौरान समाज में शिक्षा, संस्कार, और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देने उत्साहवर्धन किये। साथ ही, शासन की विभिन्न योजनाओं और नीतियों से समाज के अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के विषय पर जानकारी साझा किये। उन्होंने आगे कहा की कहा कि समाज को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए  समाज के सभी लोगो का शिक्षित होना जरूरी है। मोदी सरकार की कुशल नीति और बेहतर नेतृत्व में देश के निचले तबके के लोग भी आगे बढ़ रहे है। जयंती में उपस्थिति युवाओं को भगवत गीता पढ़ना चाहिए इससे जीवन में विषम परिस्थितियों में भी हंसते हुए कार्य करने की सिख मिलती है।
        इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा, समाजसेवी मुकेश बेलचंदन, पार्षद कुलेश्वर साहू, क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनपद सदस्य, शंकर यादव, रामचंद्र यादव, बरातु यादव, हरीश यादव, भोजराज, अर्चना यादव, दमयंतीन, मालती यादव, रामेश्वरी यादव सहित समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।