आईएनवो द्वारा वृद्धावस्था में देखभाल के लिए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर 5 मार्च को आस्था संस्था भिलाई में

आईएनवो द्वारा वृद्धावस्था में देखभाल के लिए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर 5 मार्च को आस्था संस्था भिलाई में


इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में 5 मार्च को सेक्टर 2 में प्रात, 9:30 से दोपहर 1:00 बजे तक
प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजित किया गया है । 
उक्त आशा की जानकारी आईएनवो के स्टेट कन्वीनर आयोजन के संयोजक मनोज ठाकरे ने बताया 
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में,नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नेचुरोपैथी के सहयोग से वृद्धावस्था में देखभाल कैसे करें इस विषय को लेकर दुर्ग संभाग के जाने-माने प्राकृतिक चिकित्सा योग थैरेपिस्ट मसाज थेरेपिस्ट एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट कपलिंग थैरेपिस्ट फिजियोथैरेपिस्ट अंतर्राष्ट्रीय नाडी वैद्य, के द्वारा सीनियर सिटीजन 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धो के लिए अपनी सेवाएं देंगे वे शिविर में मधुमेह शुगर, बीपी थायराइड घुटनों में दर्द अर्थराइटिस यूरिक एसिड पार्किंसन, श्रवण हानी जैसी बीमारियों पर निशुल्क जांच एवं  परामर्श देंगे। 
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक आयुष आयुष हॉस्पिटल के चिकित्सा एवं थैरेपिस्ट भी अपनी सेवाएं देंगे इस अवसर पर  भिलाई दुर्ग के सभी सामाजिक संस्था में एवं धार्मिक संस्थाओं एवं सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों से इस सिविल का लाभ लेने के लिए अपना नाम 7974379398, 9302833345 क का पंजीयन करने का आग्रह किया है।