पुलिस ने युवको को गिरफ्तार कर बेरहमी से पीटा, तीनों जेल भेजे गए

सरगुजा।सरगुजा में कोतवाली पुलिस ने मणिपुर थाने के हेड कांस्टेबल से मारपीट करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूरी रात थाने में बेदम पीटा। विवाद हेड कांस्टेबल की चार पहिया वाहन से युवकों की वाहन की मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ। पुलिस ने कहा कि युवकों ने हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला किया। मामले में कोर्ट ने तीनों युवकों को जेल भेज दिया है। साथ ही, मारपीट में घायल हेड कांस्टेबल और तीनों युवकों का दो डॉक्टरों की टीम से दोबारा मेडिकल कराने का आदेश दिया है।जानकारी के मुताबिक, विवाद बीती रात दो चार पहिया वाहनों में हुई मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ। मणिपुर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल सतीश सिंह अपनी स्कॉर्पियो से जनपदपारा में शादीघर मंडपम के पास पहुंचे थे। सतीश सिंह की स्कॉर्पियो की युवकों की गाड़ी से मामूली टक्कर हो गई। टक्कर में स्कॉर्पियो का साइड मिरर टूट गया। इसे लेकर सतीश सिंह का युवकों से विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों ने प्रधान आरक्षक सतीश सिंह को पीट दिया। मारपीट में सतीश सिंह के नाक, माथे और चेहरे सहित चोटें आई। सतीश सिंह के साथ स्कॉर्पियो में सवार महिला आरक्षक ने जब युवकों को बताया कि सतीश सिंह पुलिस में हैं तो युवक वहां से हट गए। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मिशन चौक निवासी तीन युवकों लालजी कुशवाहा, प्रद्युम्न कुशवाहा और आशुतोष मिश्रा को हिरासत में ले लिया। उनके दो साथी पकड़ में नहीं आए।हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीनों को कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों ने रातभर बेदम पीटा। युवकों से मिलने के लिए परिजन थाने पहुंचे तो उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया। सोमवार को दोपहर बाद जब युवकों को एमएलसी के लिए कोतवाली पुलिस लेकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंची। परिजनों ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों युवकों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने मारपीट की सूचना परिचितों को दी तो बड़ी संख्या में युवक न्यायालय परिसर पहुंच गए। तीनों युवकों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट में हंगामे की स्थिति की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया था। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के कारण कोर्ट में कोई विवाद नहीं हुआ। तीनों आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि सतीश सिंह वारंटी पतासाजी में निकले थे। युवकों के सतीश सिंह पर जानलेवा हमला किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 351(3), 221, 121(1),109, 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट में घायल सतीश सिंह आईसीयू में भर्ती हैं। मामले में कोर्ट ने तीनों युवकों को आई गंभीर चोट को देखते हुए दो डॉक्टरों की टीम से दोबारा उनका मेडिकल कराने का आदेश दिया है। साथ ही, कथित रूप से गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल का भी दोबारा मेडिकल कर रिपोर्ट पेश करने कहा है। जेल भेजे गए युवकों में से दो स्टूडेंट हैं। एक आरोपी कहीं काम करता है।