24 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : विधायकों को करेंगी संबोधित

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आएंगी. इस दौरान वे विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसे लेकर हाई लेवल पर बैठक हो चुकी है.
विधानसभा सत्र के दौरान पहले भी राष्ट्रपति राजधानी प्रवास पर आते रहे हैं.
वर्तमान में विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है जो 21 मार्च को समाप्त होगा. इसके बाद 24 मार्च को राष्ट्रपति के आगमन पर विधानसभा में फिर रौनक होगी. विधानसभा से जुड़े उच्च सूत्रों के अनुसार उनके आगमन को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं,
हालांकि अभी राष्ट्रपति भवन से उनके आगमन कार्यक्रम की अधिकृत जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है, दूसरी ओर उनके आगमन को लेकर शासन स्तर पर बैठक शुरू हो चुकी है, गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमण सिंह द्वारा बैठक ली गई है. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत तमाम मंत्री और विधायक मौजूद थे।