विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर शिवनाथ के संरक्षण एवं दुर्ग में जलसंवर्धन हेतु करोड़ों के कार्य बजट में शामिल,शहर विधायक ने मंत्री केदार कश्यप का जताया आभार

दुर्ग। शिवनाथ के संरक्षण एवं दुर्ग में जलसंवर्धन व्यवस्था को दुरुस्त करने विष्णुदेव साय सरकार के दूसरे बजट में करोड़ों रूपये की राशि से होने वाले कार्य को विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से बजट में स्वीकृति मिली है। शिवनाथ नदी में तटरक्षण एवं बाढ़ प्रबंधन कार्य, उदवहन सिंचाई योजना, उरला बेलौदी एनिकट का जीर्णोद्धार जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने बजट शामिल कर राशि की स्वीकृति दिए है। इसके लिए विधायक गजेन्द्र यादव ने जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप से मिलकर दुर्गवासियों की ओर से आभार जताये है। उन्होंने कहा की जनता का भाजपा पर विश्वास से ही यह विकास कार्य संभव हो रहा है।
विगत दिनों विधानसभा पटल पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किये बजट में दुर्गवासियों को विभिन्न सौगात मिली है। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने में जनता के बीच खरा उतरी है। शासन की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता का जीवन खुशहाल हो रहा है। सभी वर्ग की उन्नति और प्रगति का बजट है। जल संवर्धन को लेकर दुर्ग विधानसभा से बजट शामिल करने की मांग को बजट में शामिल किया गया है। शिवनाथ नदी तट महमरा एनिकट पर सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण होने दुर्ग की जनता को शहर में ही परिवार सहित घूमने फिरने का सुंदर स्थल मिल जायेगा इससे यहां पर्यटक भी बढ़ेंगे। बरसों पुराने बने नहर लाइनिंग का संधारण नहीं होने से सिंचाई में परेशानी होती है। कई स्थान पर एनीकट एवं जलद्वारो का जीर्णोद्धार की मांग जल संसाधन विभाग द्वारा किया जा रहा था, कार्य की स्वीकृति मिलने से जल जलसंवर्धन बेहतर हो सकेगा।
0 शिवनाथ नदी में तटरक्षण एवं बाढ़ प्रबंधन कार्य - 45 लाख
0 दुर्ग जिले के शिवनाथ मंडल कार्यालय का जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण - 40 लाख
0 मोहंदी जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहरो का लाइनिंग कार्य - 40 लाख
0 जिले के औद्योगिक उपयोग हेतु नगपुरा बैराज का निर्माण कार्य - 40 लाख
0 शिवनाथ नदी में उदवहन सिंचाई योजना - 80 लाख
0 शिवनाथ मंडल के अधीन निर्मित एनीकट एवं जलद्वारो का जीर्णोद्धार - 50 लाख
0 उरला बेलौदी एनिकट का जीर्णोद्धार एवं अपस्ट्रिम डाउनस्ट्रिम का कटाव नियंत्रण कार्य - 50 लाख
0 शिवनाथ नदी तट पर सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण - 25 लाख
0 मड़ोदा बी एवं सी जलाशय का जीर्णोद्धार एवं चैनल निर्माण तथा कॉन्डयुक्ट चैनल का जीर्णोद्धार कार्य।