ग्राम खम्हरिया में ममतामयी मिनीमाता की जयंती धूम धाम से मनाया गया,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में ममतामयी मां मिनीमाता जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।इस पावन अवसर पर मां मिनीमाता जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। समाज सेवा और नारी उत्थान के प्रति उनका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके किए गए काम आज भी लोगों के जेहन में याद बनकर जीवित हैं. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके उत्कृष्ट कार्यों की छाप आज के समाज में हमें दिखती है.
आगे श्री चंद्राकर ने कहा मिनीमाता का व्यक्तित्व अतुलनीय था. सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया. दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिये अस्पृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित कराने में उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता है. बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में उन्होंने समाज से लेकर संसद तक अपनी आवाज बुलंद की.''
इस कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सरपंच,पंच सहित 50 से अधिक साथियों ने भाजपा की विचारधारा एवं नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी नए कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ!
भाजपा प्रवेश करने वाले ने प्रमुख रूप से,नवनिर्वाचित सरपंच दुलारी देशलहरे,उप सरपंच श्री टीकाराम साहू जी,पंचगण ,धामीन साहू, देवकी देश लहरे, सरोज यादव, माहेश्वरी निषाद, यमुना पटेल,सुश्री चंद्र रेखा, गायत्री ,पटेल ,गीतांजलि,पटेल ,भीमेश्वरी पटेल, उषा साहू ,मुन्ना चंद्राकर, आशीष चंद्राकर, रजत पटेल, नरोत्तम साहू, प्रीतम निषाद, वीरेंद्र यादव, अनिकेत देश लहरे, हरीश कुर्रे मोनू बंजारे, हेमराज देशलहरे, विमल देशलहरे, अनिल चतुर्वेदी, हेमंत देशलहरे, शम्मी देशलहरे, लोकेश टंडन, योगेश बंजारे, जितेंद्र बंजारे, किशोर कुर्रे ,उमेश बंजारे, कुलदीप टंडन, दिनेश देशलहरे, लोमेश देशलहरे, प्रीति बंजारे, पंचू बांधे , बल्ला मारकंडे, अजय मारकंडे, विवेक टंडन, ललित चतुर्वेदी, साहिल चतुर्वेदी, राजकुमार मारकंडे, चमेली बंजारे, भगवान दास देश लहरे, किरण देशलहरे, सनत देश लहरे, देवकुमारी मारकंडे, अनीता देशलहरे, ऋषि बांधे, गायत्री देशलहरे, रोहित डहरिया, लक्ष्मी देशलहरे, दुर्गा चतुर्वेदी, चेतन चतुर्वेदी, ईश्वरी टंडन, चन्द्ररेखा चतुर्वेदी, चंद्र प्रसाद टंडन, प्रिंस देश लहरे, दुलारी देश लहरे, संत बघेल, तामेश्वर बंजारे, लता देशलहरे, दुलेश देशलहरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।