दुर्ग जिले की खोपली के एक पेड़ में लटका मिला प्रेमी युगल
भिलाई। दुर्ग जिले के मचानदुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोपली काशीडीह खार में एक पेड़ पर एक पुरुष और महिला का शव फांसी में लटके हुए मिला। ग्राम कोटवार की सूचना पर चौकी मचनदुर में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। शव का पहचान मृतक कोसल विश्वकर्मा ग्राम स्टेशन मरौदा और मृतिका मीनाक्षी यादव ग्राम स्टेशन मरौदा के रूप में हुआ है। शवों को मार्च्युरी दुर्ग भेजा गया है