झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज़ की हुई थी मौत

झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज़ की हुई थी मौत

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में गलत इंजेक्शन लगाने से छात्रावास अधीक्षिका की मौत के मामले में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पाइल्स की बीमारी से जूझ रही छात्रावास अधीक्षिका झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंची थी, जहां उसे झोलाछाप डॉक्टर ने दो इंजेक्शन लगाए थे। छात्रावास अधीक्षिका की मौत के मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 105 बीएनएस एक्ट का अपराध दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक, 20 नवंबर 2024 को छात्रावासी अधीक्षिका गायत्री तिर्की पाइल्स के कारण दर्द बढ़ने पर शंकरगढ़ के लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पहुंची थी।यहां मेडिकल स्टोर संचालक अशोक विश्वास (37) निवासी लडुवा, राजपुर ने उसे दो इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन लगाने के बाद गायत्री तिर्की की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रावास अधीक्षिका के पति लवकुश तिर्की ने अशोक बंगाली पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। मृतका का बिसरा प्रिजर्व कर रासायनिक जांच के लिए भेजा गया था। रासायनिक और हिस्ट्रो पैथालॉजी परीक्षण की रिपोर्ट में मौत का कारण चिकित्सीय लापरवाही के कारण मौत उल्लेख किए जाने पर पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर अशोक विश्वास के खिलाफ धारा 105 बीएनएस एक्ट का अपराध दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी अशोक विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।