पश्चिम बंगाल में रामनवमी से पहले हिंसा, उपद्रवियों ने पूजा पंडाल और मूर्तियों में लगाई आग. सियासी तनाव चरम पर

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की तैयारियों के बीच तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है. उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने पूजा पंडाल और मूर्तियों को आग के हवाले कर दिया.
जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया बल्कि राज्य में राजनीतिक विवाद को भी हवा दे दी है.
गोबरडांगा में आगजनी से तनाव
उत्तर 24 परगना के बरगुम कचहरीबाड़ी इलाके में अग्रदूत संघ क्लब पिछले 40 सालों से बासंती पूजा का आयोजन करता रहा है. स्थानीय आयोजकों का कहना है कि रात दो बजे तक सब कुछ ठीक था लेकिन सुबह चार बजे पंडाल में आग की लपटें दिखाई दीं. एक आयोजक ने बताया ‘हम रात दो बजे तक देखते रहे फिर सुबह चार बजे देखा कि पंडाल में किसी ने आग लगा दी.’ आग में मूर्ति का एक हिस्सा भी जल गया.
एसडीपीओ हाबरा और गोबरडांगा थाने की कार्यवाहक थानेदार पिंकी घोष तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने हाबरा-गोबरडांगा रोड पर कचहरी बारी चौराहे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया और जांच शुरू कर दी कि आगजनी के पीछे कौन जिम्मेदार है.
रामनवमी से पहले सियासी घमासान
रामनवमी शोभायात्रा से पहले नदिया जिले के राणाघाट में भी तनाव बढ़ गया है. शनिवार सुबह विश्वास पाड़ा इलाके में भाजपा कार्यालय के पास ‘सुवेंदु वापस जाओ’ लिखे पोस्टर लगाए गए. जिसके बाद सियासत गरमा गई. ये पोस्टर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नदिया दौरे से पहले लगाए गए थे. राणाघाट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्टर हटा दिया लेकिन इस घटना ने भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जुबानी जंग को तेज कर दिया.
शोभायात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा
रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हावड़ा के जीटी रोड पर शोभायात्रा की अनुमति उच्च न्यायालय से मिलने के बाद प्रशासन ने ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू की है. ऊंची इमारतों पर नजर रखने के साथ-साथ रास्तों की सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है. एक स्थानीय दुकानदार ने कहा ‘रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकले. इसके लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसीलिए हमने दुकानें हटाने का काम शुरू किया है. यात्रा के बाद फिर से दुकानें लगाएंगे.’